नीमच। जिले में एकसाथ 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इससे पहले 19 अगस्त को भी 34 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिससे लगता है कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं क्योंकि मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है. लगातार समझाइश के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जहां बिना मास्क के लोग सड़कों पर घूम रहे हैं, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कोरोना का फैलाव बड़े स्तर पर पहुंच जायेगा.
नीमच में मिले 35 नए कोरोना मरीज, अब तक 1027 संक्रमित - corona positive case found in neemuch
नीमच जिले में फिर 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1027 हो गया है.
ट्रू-नेट लैब, सुपर टेक लैब इंदौर सहित रतलाम लैब से कुल 602 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 35 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बाकी सभी की निगेटिव रिपोर्ट आई है. फिलहाल कोरोना जांच के लिए गए 396 सैम्पल सहित कुल 567 रिपोर्ट आना बाकी है. जिले भर से अब तक कुल 20 हजार 364 संदिग्धों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 129 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं. इस बीमारी से अब तक 17 रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 की मृत्यु प्रदेश के बाहर हुई है, जिले में अभी 166 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. इसके अलावा कुल 847 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.