नीमच। जिले में कोरोना संक्रमित 33 नए मरीज मिले हैं, बुधवार को 60 कोरोना संदिग्धों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 33 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 150 हो गया है, प्रशासन ने उन इलाकों को सील कर दिया है, जहां से कोरोना मरीज मिले हैं.
नीमच में 60 कोरोना सैंपल में से 33 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप - corona positive from Mumbai
नीमच जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 33 नए मरीज मिले हैं, बुधवार को 60 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
33 नए कोरोना मरीजों में 25 जावद शहर, 7 उम्मेदपुरा और 1 काछी मोहल्ला मनासा के रहने वाले हैं, साथ ही जिले में काेरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा बढ़कर 150 हो गया है, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती से रात में ही काछी मोहल्ले के वार्ड नंबर 2 को पूरी तरह सील कर कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मनासा में मिला कोराना पॉजिटिव मरीज चार दिन पहले मुंबई से आया था. जिसे लेने ड्राइवर भी गया था. हालांकि, अब प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री सर्च कर उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है.