रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन डंपर जब्त, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई - राजस्थान
नीमच जिले में हो रही रेत तस्करी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनिज विभाग और बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन डंपर जब्त किए है.
अवैध रेत परिवहन करते 3 डंपर पकड़े गए
नीमच। जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनिज विभाग और बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाई की है. जिसके तहत बघाना थाने के दुदरसी मार्ग पर अवैध रेत के तीन डंपर मौके पर जब्त कर लिए गए हैं.
वहीं खनिज विभाग के अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा की बनास नदी से दुदरसी गांव से होकर बघाना थाना क्षेत्र से रेत अवैध तरीके से नीमच लाई जा रही है. जिसमें 3 डंपर नियमानुसार जब्त कर बघाना थाना में रखे गए हैं.
Last Updated : Oct 11, 2019, 3:29 PM IST