नीमच। उज्जैन जिले में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत मनासा तहसील में पुलिस ने अवैध शराब के तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से कुल 77 लीटर कच्ची शराब जब्त की है.
नीमच: 77 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - नीमच की मनासा पुलिस
नीमच की मनासा पुलिस ने अवैध शराब का बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 77 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. पढ़िए पूरी खबर..
कच्ची शरीब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मनासा थाना पुलिस ने प्रेमचंद पोखरदा को अवैध शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, जिसके पास से 67 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. वहीं पुलिस ने मांगीलाल को पांच लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. इसके अलावा अमित को हाडी पिपल्या से पांच लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा मे लहान, भट्टी और शराब बनाने के उपकरणों को नश्ट किया है.