नीमच। जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. 30 अगस्त रविवार को फिर से दो अलग-अलग लैब से कुल 290 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. दोनों रिपोर्टो में 29 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं, बता दें नीमच लैब और रतलाम लैब से कुल 290 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमें 29 पॉजिटिव सामने आए हैं.
लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में प्रशासन भी चिंचित है कि आखिर कैसे कोरोना आंकड़ों पर अंकुश लगाया जाए, हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है. बावाजूद इसके लोगों को भी कोरोना के प्रति भी सचेत रहना होगा. 30 अगस्त को आई रिपोर्ट में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1219 हो गई है.
30 अगस्त को सामने आए 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है वहीं बाकी सब रिपोर्ट नेगेटिव है.