मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: जिले में रविवार को सामने आए 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस - Neemuch corona infected patient number

जिले में रविवार को अलग-अलग लैब से कुल 290 कोरोना रिपोर्ट मिली हैं जिसमें से 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बाकी लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1219 है.

290 reported 29 people reported positive
290 रिपोर्ट में 29 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Aug 31, 2020, 1:34 PM IST

नीमच। जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. 30 अगस्‍त रविवार को फिर से दो अलग-अलग लैब से कुल 290 रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं. दोनों रिपोर्टो में 29 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं, बता दें नीमच लैब और रतलाम लैब से कुल 290 रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं जिसमें 29 पॉजिटिव सामने आए हैं.

लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में प्रशासन भी चिंचित है कि आखिर कैसे कोरोना आंकड़ों पर अंकुश लगाया जाए, हालांकि प्रशासन अपने स्‍तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है. बावाजूद इसके लोगों को भी कोरोना के प्रति भी सचेत रहना होगा. 30 अगस्‍त को आई रिपोर्ट में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1219 हो गई है.

30 अगस्त को सामने आए 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है वहीं बाकी सब रिपोर्ट नेगेटिव है.

जिले में अब तक कोरोना की स्थिति -

30 अगस्‍त को 29 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं कुल 408 रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में जांच के लिए कुल 24147 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 141 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

कोरोना वायरस से जिले में 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है, नीमच जिले में अब तक 223 कंटेनमेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कंटेनमेंट एरिया 187 हैं, एक्टिव केस 190 हैं और कुल संक्रमित 1219 मरीजों में से 1003 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details