नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नलखेड़ा के गांव तेजपुरिया में एक 25 साल की महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि गांव तेजपुरिया निवासी मनीषा राजपूत की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवा दिया है.
25 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने से मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज - नीमच ग्राम पंचायत नलखेड़ा
नीमच के मनासा क्षेत्र में एक महिला की कुएं में गिरने से मौत होने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का एक 10 महीना का बेटा भी है.
25 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से मौत
दरअसल मनासा क्षेत्र के तेजपुरिया गांव में एक महिला की कुएं में गिरने से मौत होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पंचनामा बनवाया. जिसके बाद मनासा अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जा रहा है कि महिला का एक 10 महीने का बच्चा भी है. मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.