मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में बर्ड फ्लू का खतरा जारी, 14 कौओं, 3 कबूतर सहित 22 की मौत - कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे

नीमच जिले में शनिवार को 14 कौओं, 5 बगुले, 3 कबूतर सहित 22 पक्षियों की मौत हो गई, जिन्हें पशु विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जलाया और दफनाया गया.

birds died
पक्षियों की मौत

By

Published : Jan 10, 2021, 11:55 AM IST

नीमच। जिले भर में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात प्रशासन ने पुष्टि की कि 14 कौओं, पांच बगुलों, तीन कबूतर सहित 22 पक्षियों की मौत हो चुकी हैं. फिलहाल मृत पक्षियों को पशु विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जलाया और दफनाया गया.

पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि 5 जनवनी को बर्ड फ्लू की आशंका में शहर से 44 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से दो सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सैंपल रिपोर्ट में एच-5 स्ट्रेन पाया गया है. इसके बाद से पक्षियों में संक्रमण को लेकर विभाग तत्‍वरित कार्रवाई कर रहा हैं. जहां भी पक्षियों के मरने की सूचना मिल रही है, उन्‍हें तुरंत सावधानी के साथ जलाया या दफानाया जा रहा हैं.

शनिवार को भी जिले में 22 पक्षियों की मौत हो गई. इनमें 14 कौओं, पांच बगुले, तीन कबूतर सहित 22 पक्षियों की मौत हो गई, जिन्हें विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जलाया गया, तो कहीं दफना गया. इससे पहले भी कई मुर्गियों और कौंओं की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में अब तक कुल 86 कौए, आठ बगुले सहित तीन कबूतरों की मौत हो चुकी हैं.

वन विभाग और नगर पालिका अमला सक्रियता से मृत पक्षियों को दफना या जला रहा हैं. यह प्रक्रिया जिले में सतत जारी है. वहीं कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने लोगों से मांसाहार से परहेज करने की सलाह दी हैं. साथ ही सभी मांसाहार दुकानों को बंद करवा दिया गया है. मांसाहारी होटलों पर नॉनवेज बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details