नीमच।मजदूरों को स्थानीय प्रशासन ने पिछले दो दिन पूर्व गृह जिले जाने के लिए कहा था, लेकिन मजदूरों की मजदूरी बाकी थी तो उन्होंने जाने से मना कर दिया था. अब मजदूरों ने उनकी मजदूरी ले ली तो उन्होंने झाबुआ प्रशासन से वस्तु स्थिति स्पष्ट की.
22 मजदूरों को सुरक्षित पहुंचाया झाबुआ, 20 दिन से कर रहे थे मजदूरी - नीमच न्यूज
नीमच के मनासा तहसील के कुंडला गांव के लोग पिछले 20 दिनों से मजदूरी कर रहे थे जिनको सुरक्षित उनके गृह जिले झाबुआ पहुंचाया.
22 मजदूर सुरक्षित पहुंचाए झाबुआ
झाबुआ प्रशासन और विधायक कांतिलाल भूरिया ने नीमच जिला प्रशासन से सामंजस्य बैठाकर उन्हें बस के माध्यम से झाबुआ रवाना किया. सभी मजदूर झाबुआ जिले की राणापूरा तहसील के धामणी गांव के रहने वाले थे.
Last Updated : Apr 5, 2020, 6:17 PM IST