नीमच. खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिकअप वाहन से 15 किलो के नकली देसी घी के पैकेट जब्त किए है.आरोपी ब्रैंडेड पैकेट में नकली घी बेचने के लिए ले जा रहे थे. विभाग ने घी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है.
ब्रैंडेड पैकट में ले जा रहे थे नकली घी
नीमच. खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिकअप वाहन से 15 किलो के नकली देसी घी के पैकेट जब्त किए है.आरोपी ब्रैंडेड पैकेट में नकली घी बेचने के लिए ले जा रहे थे. विभाग ने घी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है.
ब्रैंडेड पैकट में ले जा रहे थे नकली घी
आरोपी नकली घी ब्रैंडेड कंपनियों के डब्बों में पैककर इसे बेचने का काम करते थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि बंगला नंबर 48 स्थित मैदान में दबिश के दौरान पिकअप वाहन में नकली घी के 15-15 किलो के डिब्बे मिले है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डिब्बे आनंद ट्रेडर्स ने लोड किए थे. पुलिस के मुताबिक यह डिब्बे चित्तौड़गढ़ से मंगवाए जाते हैं जो सिंगोली और रतनगढ़ क्षेत्र में सप्लाई किए जाते हैं.
नकली घी के कारोबार का पर्दाफाश, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कारोबार
जांच के लिए सैंपल भेजा गया भोपाल
विभाग ने घी और मिर्ची के सैंपल भी लिए हैं जो भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रा ने आनंद ट्रेडर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.