मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था नकली घी, खाली डिब्बे भी जब्त

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिकअप वाहन से 15 किलो नकली जब्त किया है. आरोपी नकली घी को चित्तौड़गढ़ , सिंगोली और रतनगढ़ क्षेत्र में बेचते थे. विभाग ने सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए है.

By

Published : Apr 7, 2021, 10:35 PM IST

15-k kg ghee seized it sail by the name of a brandg-of-fake-ghee-seized-from-branded-packed
ब्रांडेड कंपनियों के डब्बों से जब्त किया 15 किलो नकली घी

नीमच. खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिकअप वाहन से 15 किलो के नकली देसी घी के पैकेट जब्त किए है.आरोपी ब्रैंडेड पैकेट में नकली घी बेचने के लिए ले जा रहे थे. विभाग ने घी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है.

ब्रैंडेड पैकट में ले जा रहे थे नकली घी

आरोपी नकली घी ब्रैंडेड कंपनियों के डब्बों में पैककर इसे बेचने का काम करते थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि बंगला नंबर 48 स्थित मैदान में दबिश के दौरान पिकअप वाहन में नकली घी के 15-15 किलो के डिब्बे मिले है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डिब्बे आनंद ट्रेडर्स ने लोड किए थे. पुलिस के मुताबिक यह डिब्बे चित्तौड़गढ़ से मंगवाए जाते हैं जो सिंगोली और रतनगढ़ क्षेत्र में सप्लाई किए जाते हैं.

नकली घी के कारोबार का पर्दाफाश, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कारोबार

जांच के लिए सैंपल भेजा गया भोपाल
विभाग ने घी और मिर्ची के सैंपल भी लिए हैं जो भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रा ने आनंद ट्रेडर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details