मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच : 11 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्‍वस्‍थ होकर पहुंचे घर - नीमच का उम्मेदपुरा गांव

नीमच जिले से कोरोना को लेकर राहत की खबर सामने आई है. जहां सोमवार को 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

11 people recovered from Corona
कोरोना संक्रमित 11 मरीज डिस्चार्ज

By

Published : Jun 1, 2020, 5:28 PM IST

नीमच। कोरोना संक्रमण का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. नीमच में अबतक 208 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, लेकिन इसी के साथ मरीजों के ठीक होने की खबर भी सामने आ रही हैं. सोमवार को नीमच से राहत की खबर सामने आई है जहां जावद तहसील के 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें 5 छोटे बच्चे, 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. यह सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है.

कोरोना से ठीक हुए 11 मरीजों को एंबुलेंस की मदद से उनके घर तक पहुंचाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. जावद के 11 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 69 पहुंच गई है, वहीं 5 लोग इस बीमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं जिले में कुल एक्टिव केस मरीजों की संख्या 134 है.

रविवार को भी 4 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था. यह सभी गांव उम्मेदपुरा के निवासी थे. इन मरीजों में एक बच्ची, दो महिलाएं और एक युवक शामिल था, सर्जन डॉ. बीएल रावत ने बताया कि अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 69 हो गई है. जावद विकासखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details