मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने किसान की बाइक से चुराए लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस - 1.80 lakhs stolen from farmer's bike

नीमच जिले के मनासा में एक एक किसान की बाइक की डिग्गी से चोरों ने 1 लाख 80 हजार रुपए चुरा लिए. किसान यह पैसे बैंक में जमा करने पहुंचा था.

Police reached the spot
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jul 10, 2020, 1:48 AM IST

नीमच।मनासा में सेंट्रल बैंक के सामने दिनदहाड़े एक किसान के बाइक की डिक्की में से 1 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग चोरी हो गया. किसान शंकरलाल धाकड़ ने बताया कि वह जिला सरकारी बैंक से 1 लाख 30 हजार निकाल कर लाए थे. जबकि बाकि के 50 हजार रुपये घर से लेकर आए थे. लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा बोला गया कि अभी सर्वर डाउन है. इसके चलते पैसे जमा नहीं हो पाएंगे. इस पर किसान ने पैसे बाइक की डिक्की में रखकर चले गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

शंकरलाल जब आम खरीदने के लिए रूके. इस दौरान उन्होंने बाइक कि डिक्की चेक की तो उसमें से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया. जिसकी सूचना उन्होंने मनासा पुलिस को दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सैंट्रल बैंक का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

सीसीटीवी फुटेज देखती पुलिस

किसान का कहना है कि जो 50 हजार घर से लेकर आए थे वह कंजार्डा निवासी खाद बीज भंडार वाले राजू के हैं. उन्होंने उनके ही उनके खाते में जमा कराने के लिए दिए थे और 1 लाख तीस हजार मेरे व राजू ने दिए पचास हजार बीज भंडार वाले के खाते में डालने थे. लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने से जमा नहीं हो पाए. घटना के बाद पड़ोसियों ने बताया कि बैंक में जो कैमरे लगे हुए हैं वह बंद है. बैंक खराब कैमरों की ओर ध्यान नहीं देती है. इससे पहले भी कई बार इस जगह घटनाएं हो सामने आ चुकी है लेकिन बैंक कैमरों को सही नहीं करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details