नरसिंहपुर। गोटेगांव के युवाओं ने नर्मदा तट पर दिवाली मनाई और 851 दीए रखकर नर्मदा तट को रोशन किया. युवाओं ने मां नर्मदा से प्रार्थना की, कोरोना संक्रमण जल्द हमारे देश से दूर हो जाए और अब देश तरक्की करें. लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिले, इसके लिए यह संकल्प लिया था कि दिवाली के दिन 851 दीए जलाएंगे.
युवाओं ने नर्मदा तट पर जलाए 851 दीप, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना
नरसिंहपुर के गोटेगांव में युवाओं ने नर्मदा तट पर 851 दीप जलाकर दिवाली मनाई और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की.
युवाओं ने जलाए 851 दीप
नरसिंहपुर जिले के घाटों में युवा लगातार साफ-सफाई कर रहे हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ रखने निर्मल रखें. यह सिलसिला दिवाली में भी जारी रहा और युवाओं ने घाट में पहुंचकर भक्तों से नर्मदा को साफ रखने की अपील की.