मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की मांग - Corona Guideline

विश्व ब्राह्मण परिषद युवा प्रकोष्ठ तेंदूखेड़ा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए.

Memorandum
ज्ञापन

By

Published : Jan 2, 2021, 4:04 PM IST

नरसिंहपुर। विश्व ब्राह्मण परिषद युवा प्रकोष्ठ तेंदूखेड़ा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तेंदूखेड़ा में देखने में आ रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो खतरनाक हो सकता है.

लोग बिना मास्क के ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. शनिवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी आते हैं. एक जगह भारी भीड़ जमा होती है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाता. तहसील प्रशासन इन तमाम पहलूओं पर ध्यान दे और शहर में जागरूकता अभियान चलाए, ताकि इन लोग नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details