नरसिंहपुर। एक बार फिर नरसिंहपुर के युवक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले अल्ताफ खान को खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय ने इंडो चाइना यूथ डेलिगेशन के लिए चुना. अल्ताफ को चीन में भारतीय संस्कृति साझा करने का दायित्व सौंपा गया था.
नरसिंहपुर के युवक ने चीन में किया देश का प्रतिनिधित्व, इंडो चाइना यूथ डेलिगेशन के लिए हुआ था चयन - खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय
नरसिंहपुर के युवक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहने वाले अल्ताफ खान को खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय ने इंडो चाइना यूथ डेलिगेशन के लिए चुना.
अपने देश लौटने के बाद अल्ताफ ने बताया कि ये उनके लिए बड़े गौरव की बात है कि उन्हें इंडो चाइना यूथ डेलिगेशन के जरिए देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि इसके जरिए भारतीय संस्कृति की अन्य देशों से पहचान कराई और दूसरे देश की संस्कृति को भी समझने का मौका मिला.
अल्ताफ हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में नजर आते रहे हैं. नर्मदा सफाई मिशन, सघन वृक्षारोपण जैसी अन्य सामाजिक कार्यों की वजह से उन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है. यही वजह है कि खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा उन्हें इंडियन युथ डेलीगेशन टू चीन के लिए चुना गया.