नरसिंहपुर। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, पिछली और मौजूदा सरकार की वादा खिलाफी, यह आरोप है जिले के युवाओं का, जिन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनका विरोध प्रकट किया. इस नुक्कड़ नाटक की खास बात ये रही है पिछली सरकार की नीति और खासकर संविदा कर्मियों की समस्या हो या फिर सरकार बदलने के बाद मौजूदा सरकार की जो रणनीति रही युवाओं के लिये, उसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया.
नुक्कड़ नाटक कर युवाओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,वादा खिलाफी का लगाया आरोप - मध्यप्रदेश सरकार न्यूज
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मौजूदा सरकार को उसका वादा याद दिलाने की कोशिश की.
देश की राजनीति का दुखद पहलू है कि राजनेता आए दिन जाति, धर्म, क्षेत्रवाद से जैसे मुद्दों को उठाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने में लगे रहते हैं. इन सबके बीच जनता से जुड़े असली मुद्दे कहीं खो जाते हैं. ऐसा ही एक सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी का,मध्य प्रदेश में भी बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है बोरोजगारी में युवाओं के परिवार वाले किस पीड़ा और परिस्थितियों से गुजरते है उसे नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजनता को समझाने और सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिये युवाओं द्वारा बहुत बढ़िया दर्शया गया. जिससे शायद मीडिया के माध्यम से युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंच जाए.