मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बगलई गांव में करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी - गोटेगांव

बगलई गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक बगलई निवासी अनिल पिता ऋषिराज ठाकुर 22 वर्षीय खेत की मेढ़ पर आम के पौधे रोपित कर रहा था. जैसे ही युवक खड़ा हुआ तभी अचानक मेढ़ के बाजू से लगे विद्युत पोल से झूलते हुए तारों से हाथ टकरा गया, जिससे करंट लग गया.

youth-dies-due-to-electric-shock
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 1:02 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव के समीपवर्ती बगलई गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक बगलई निवासी अनिल पिता ऋषिराज ठाकुर 22 वर्षीय खेत की मेढ़ पर आम के पौधे रोपित कर रहा था. जैसे ही युवक खड़ा हुआ तभी अचानक मेढ़ के बाजू से लगे विद्युत पोल से झूलते हुए तारों से हाथ टकरा गया, जिससे करंट लग गया और युवक गंभीर अवस्था में बेहोश होकर मेढ़ पर गिर पड़ा.

आसपास खेत पर काम करने वाले मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पाया कि युवक गंभीर अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई, एसआई मनीषा लिल्हरे ने अस्पताल पहुंचकर जांच के बाद मर्ग कायम किया है, डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details