नरसिंहपुर।नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने एसपी ऑफिस के सामने जहर खा लिया. आनन-फानन में पुलिस वाहन से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. युवक ने गोटेगांव थाने की पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. इस मामले के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
नरसिंहपुर में एसपी ऑफिस के सामने युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जहर खा लिया. पीड़ित युवक ने पुलिस पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाय है .
युवक ने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया कि, कुछ दबंग लोगों ने उस पर हमला करते हुए कमर में गोली मारी थी, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार ना करते हुए उसे ही प्रताड़ित कर रही हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि, युवक द्वारा जो शिकायत दर्ज कराई गई थी, उस पर पर्याप्त साक्ष्य ना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. लेकिन अब युवक के ठीक हो जाने पर बयान लिए जाएंगे. उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.