मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार - narsinghpur news

नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना पुलिस ने नयागांव से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 11 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक लाख दस हजार बताई जा रही है.

Youth arrested with 11 grams of smack powder
स्मैक पाउडर के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 4:51 PM IST

नरसिंहपुर ।जिले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ठेमी थाना पुलिस ने नयागांव से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 11 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक लाख दस हजार बताई जा रही है.

दरअसल, थाना प्रभारी निरीक्षक एस. एल. झारिया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्मैक पाउडर बेचने के उद्देश्य से खड़ा है. जिसकी सूचना पर पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंची, जहां आरोपी कम्मू उर्फ कमलेश विश्वकर्मा ड्रग्स बिक्री के उद्देश्य से रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खड़ा था. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी आरोपी अपनी जेब में अवैध ड्रग रखे हुए था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 337/20 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details