नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र में सिमरिया रेलवे गेट के पास एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जिसमें जांच अधिकारी सीएस यादव ने बताया है की महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने श्रीधाम रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.
ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - sucide on railway track narsinghpur
नरसिंहपुर के गोटेगांव में सिमरिया रेलवे गेट के पास एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक की पहचान सोनू प्रजापति के नाम से हुई है. वहीं युवती का कोई पता नहीं चला है.
पुलिस थाने में सूचना दी गई कि युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पता चला कि युवक सिमरिया निवासी सोनू पिता राजेश प्रजापति जिसकी उम्र 18 साल है. तो वहीं युवती जबलपुर की रहने वाली है.
पुलिस ने दोनों युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध होने की संभावना जाहिर की है तो वहीं मृतक युवक के पिता राजेश प्रजापति ने बताया है कि उनका सोनू घर से दोपहर 12 बजे गोटेगांव जाने की बात कहकर गया था. जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. फिर उनको गांव के लोगों द्वारा युवक की मौत की खबर मिली. वहीं युवक के पिता ने युवती के संबंध में पूछताछ के दौरान बताया है की वह युवती को नहीं जानते की वह कौन है. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.