नरसिंहपुर। कोरोना जैसे भयानक संक्रमण को देखते हुए नगर के युवा नेताओं ने गोटेगांव शहर को सेनिटाइज करने की मुहिम चलाई है. इसमें शहर के मुख्य शासकीय दफ्तरों को पूरी तरह से सेनिटाइजर से सेनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही गोटेगांव थाना जनपद पंचायत तहसील कार्यालय एवं विभिन्न विभागों के दफ्तरों को सेनिटाइज किया गया है.
युवा नेताओं ने शुरु की मुहिम, सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा है सेनिटाइज - शासकीय दफ्तरों को सेनिटाइज किया गया
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नगर के युवाओं ने गोटेगांव शहर को पूरी तरह से सेनिटाइज किया है. सभी शासकीय दफ्तरों को सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण न फैले.
वहीं शहर में जहां घनी आबादी और संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है, उन जगहों को भी जबलपुर स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के डॉ अमित खरे ने गोटेगांव क्षेत्र को सेनिटाइज करने का कार्य किया. लगातार मोनू पटेल क्षेत्र की जनता में राशन वितरण का काम कर रहे हैं अब तक उनके माध्यम से हजारों क्विंटल राशन जरूरतमंदों को वितरित किया जा चुका है. अब इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में सेनिटाइज करने का कार्य शुरु किया है. जिससे क्षेत्र में संक्रमण ना फैल सके और लोग सुरक्षित रहें.