मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर : योगदान सेवा समिति ने किया नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का सम्मान - नरसिंहपुर में कोरोना वॉरियर्स

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में योगदान सेवा समिति ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को पानी की बोतल, डिटर्जन पाउडर, मास्क की किट देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एमडी डॉ सचिन्द्र मोदी ने सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए.

yogdan-seva-samiti-honored-the-city-councils-cleaning-workers
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Jun 1, 2020, 3:10 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के नगर परिषद तेंदूखेड़ा में योगदान सेवा समिति कई सालों से वृक्षारोपण का काम कर रही है. जहां कोरोना संकट में समिति ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. तो वहीं अब सोमवार को योगदान सेवा समिति ने नगर परिषद तेंदूखेड़ा में पानी की बोतल, डिटर्जन पाउडर, मास्क की किट सभी सफाई कर्मियों को देकर सम्मानित किया.

योगदान सेवा समिति द्वारा लॉकडाउन होने पर निशुल्क असहाय लोगों को लगातार भोजन पहुंचाने का काम किया गया. साथ ही बाहर से आए हुए श्रमिकों को NH12 रोड तेंदूखेड़ा में स्वल्पाहार की व्यवस्था रोजाना की जा रही है. इस अवसर पर तहसीलदार पंकज मिश्रा, डॉ सचिन्द्र मोदी, डीएसपी आशीष जैन, सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा, शिक्षक रजनीश जैन कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान एमडी डॉ सचिन्द्र मोदी ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के उपाय बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details