मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: कोरोना की रोकथाम के लिए योग, परामर्श और स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न - रामर्श और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन दिवसीय योग, परामर्श और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला पंचायत के सीईओ केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद मौजूद रहे.

Yoga and health camp
योग और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Nov 29, 2020, 8:11 AM IST

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में तीन दिवसीय योग, परामर्श और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. इन तीन दिवसीय शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया. शिविर में लोगों को आसन, प्राणायाम, मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया. इस दौरान जबलपुर से आए मोटिवेशनल स्पीकर नसीर खान ने लोगों को जीवन में सफलता और खुशी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद, सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक एवं नि:शक्तजन कल्याण अंजना त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक देवेन्द्र ढिमोले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया. इस मौके पर योग प्रशिक्षक देवेन्द्र ढिमोले ने सूक्ष्म आसनों, व्यायाम, प्राणायाम, भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी, उदगीथ का अभ्यास लोगों को कराया.

मोटिवेशनल स्पीकर नसीर खान ने शिविर में शामिल हुए लोगों से सीधे संवाद किया. उन्होंने कहा कि, हमारे आज के कर्म हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं. ज्ञान तभी शक्ति बनकर उभरती है, जब इसका इस्तेमाल किया जाए. अगर किसी कार्य को करने में आप विश्वास रखते हैं, तो आप वह कार्य अवश्य कर सकते हैं. जो बातें कल तक असंभव थी, वे विश्वास और सोच के कारण आज संभव हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details