मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले की महिलाओं ने ब्लैक डे के रूप में मनाया महिला दिवस, निर्भया के दोषियों को फांसी की मांग

नरसिंहपुर जिले की महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ब्लैक डे के रूप में मनाया. इस दौरान वे हाथ में काले झंडे लेकर सड़कों में निकलीं और निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी दिलवाने की मांग की.

Women's Day celebrated as Black Day
ब्लैक डे के रूप में मनाया गया महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2020, 10:22 PM IST

नरसिंहपुर। जहां एक ओर समूचा विश्व आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मना रहा है. वहीं जिले की महिलाओं ने इसे ब्लैक डे के रूप में मनाया. इस दौरान वे हाथ में काले झंडे लेकर सड़कों में निकलीं और रैली निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया. इन महिलाओं की मांग है कि निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी दी जाए. जिससे महिला अपराधों पर रोक लग सके और उसके परिवार को न्याय मिल सके.

ब्लैक डे के रूप में मनाया गया महिला दिवस

उनका कहना है कि साल में सिर्फ 1 दिन महिलाओं का सम्मान करने से महिलाओं का सशक्तीकरण नहीं होगा. देश में महिलाओं के प्रति अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है और आए दिन बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसके बावजूद देश की लचर कानून व्यवस्था का दंश महिलाएं झेल रही हैं. जिसके चलते आरोप सिद्ध हो जाने के बाद भी निर्भया के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है. ऐसे में महिलाओं के साथ कैसे न्याय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details