मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन, महिलाओं ने जानें कानूनी अधिकार - साक्षरता शिविर

नरसिंहपुर जिले में राष्ट्रीय विविध सेवा प्राधिकरण एवं महिला आयोग के संयुक्त प्रयासों से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.

Women Empowerment Literacy Camp
महिला सशक्तिकरण साक्षरता शिविर

By

Published : Nov 4, 2020, 10:18 AM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय विविध सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. जिले के श्रीनगर गांव में विविध जागरूकता से महिला सशक्तिकरण विषय पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अपर जिला जज संजय गुप्ता द्वारा महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई.

यह दोनों फोरम किस प्रकार महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं. शिविर में जिला विविध सेवा प्राधिकरण के रिसोर्स पर्सन एडवोकेट मोनी रजक ने महिलाओं को उनके मौलिक अधिकार, श्रमिक विधि भरण पोषण, घरेलू हिंसा से संरक्षण , बालकों को लैंगिक दुर्व्यवहार से संरक्षण, हिंदू विवाह अधिनियम, सिविल विधि आदि के संबंध में जानकारी दी गई. जिला विविध सहायता अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा निःशुल्क सहायता अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट और विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details