नरसिंहपुर।जमीन विवाद मामले में फरार महिला आरोपी की तलाश पुलिस पिछले पांच सालों से कर रही थी. लेकिन महिला पुलिस के हाथ नहीं लग रही थी. पुलिस को जब आरोपी की जानकारी मिली, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. महिला अपना नाम और धर्म बदलकर शहर में ही रहकर पुलिस को गुमराह कर रही थी. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नाम बदलकर पुलिस को गुमराह करने वाली आरोपी गिरफ्तार - पांच साल
जमीन विवाद मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण फरार महिला पिछले पांच सालों से अपना नाम और धर्म बदलकर शहर में ही रह रही थी. पुलिस ने फरार महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि करीब पांच साल से जमीन विवाद मामले में महिला को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं हो रही थी, जिसके कारण कोर्ट ने महिला को आरोपी करार दे दिया था. साथ ही उसके खिलाफ सर्च वारंट भी जारी किया था, तभी से पुलिस महिला की तलाश कर रही थी.
नाम और धर्म बदलकर शहर में रह रही थी आरोपी महिला
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दंडाधिकारी अजय चौहान की कोर्ट में फरार महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पुलिस को जब आरोपी की सूचना मिली तो उसे गिरफ्तार कर लिया है.