नरसिंहपुर। पुलिस को अब तक आपने कानून का पालन कराने के लिए सख्ती दिखाते या फिर समाजसेवा के रूप में ही देखा होगा. लेकिन किसी अधिकारी को बकायदा शादी के मंत्र पढ़कर फेरे करवाते शायद ही देखा या सुना हो, लेकिन लॉकडाउन में एक शादी हुई, जिसमें जब वर-वधू पक्ष को फेरे कराने कोई पंडित नहीं मिला तो, भ्रमण पर निकली महिला एसआई को ही शादी के मंत्र पढ़ना पड़े और दिया जलवाकर परिणय के सात फेरे कराए, सात वचनों के साथ वर-वधू को कानूनी जानकारी भी दीं.
जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोंतेश्वर में एसआई की पंडिताई में हुई शादी अपने आप में अनूठी रही. जिसमें पुलिस के सेवाभाव का एक नया रूप सामने आया. दरअसल श्रीनगर के लक्ष्मण की शादी नरसिंहपुर में रहने वाली ऋतु से अक्षय तृतीया पर होनी थी. जिसके लिए दोनों पक्ष से 8 सदस्य झोंतेश्वर के शिव-पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद रहें, लेकिन विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित उपलब्ध नहीं था. जिससे फेरों की रस्म नहीं हो पा रही थी, झोंतेश्वर चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि, भ्रमण के दौरान जब वो मंदिर पहुंची तो वर-वधू के परिवार ने समस्या बताई और फेरे कराने के लिए उनसे ही मंत्रोच्चारण करने को कहा. जिससे उन्हें मौके की स्थिति और ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्र पढ़े.