नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में सुआतला थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी में पिछले दिनों जहरीला पदार्थ खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई थी. मामले में नवविवाहिता के परिजनों ने पति और ससुरालों वालों पर दहेज प्रताड़ना आरोप लगाया है. जिसको लेकर सोमवार को परिजनों ने सुआतला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है.
जहरीला पदार्थ खाने से नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - दहेज प्रताड़ना
नरसिंहपुर जिले के ग्राम बमोरी में बीते दिनों एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी. मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
नवविवाहिता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थे. उसकी शादी इसी साल बीते 28 जून को आशीष पटेल से हुई थी. शादी के बाद आशीष ने जो कार खरीदी थी उसका पैसा मायके से लेने के लिए पुष्पलता पर दबाव बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा था.
प्रताणना की जानकारी उसकी बेटी ने मायके में माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों को भी दी थी. 13 नवंबर को आशीष ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने कुछ खा लिया है. जिसे करेली लेकर जा रहे हैं. जब मायके वाले करेली पहुंचे तो वह उन्हें मृत मिली.