नरसिंहपुर।नरसिंहपुर में गोटेगांव के ग्राम पीपर पानी में 22 वर्षीय नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने आप को आग के हवाले कर लिया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया है. जबलपुर ले जाते समय रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नवविवाहिता ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - नवविवाहिता ने की आत्महत्या
नरसिंहपुर के ग्राम पीपर पानी में नवविवाहिता ने केरोसिन डालकर आग लगा ली जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
![नवविवाहिता ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी Woman commits suicide by setting fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8036527-385-8036527-1594816594322.jpg)
नवविवाहिता ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार पीपर पानी ग्राम निवासी नवविवाहित महिला ने अपने आप को केरोसिन डालकर आग के हवाले कर लिया. जिससे परिवार जनों ने तुरंत गोटेगांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया. जहां जबलपुर जाते समय रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं महिला ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.