नरसिंहपुर। जिले की झोतेश्वर पुलिस चौकी के तहत रविवार की लाठगांव गांव में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता आग में बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे परजिनों ने गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का शरीर लगभग 90% जल गया था.
नरसिंहपुर: आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत - Narsinghpur police
नरसिंहपुर जिले लाठगांव में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता आग में बुरी तरह झुलस गयी थी. जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन यहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
![नरसिंहपुर: आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत Woman burnt to death during treatment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:46:26:1599470186-mp-nar-01-aag-foto-mp-10036-07092020134339-0709f-1599466419-681.jpg)
घटना के मामले में महिला के पति संतोष रजक ने बताया कि वह लाठगांव में मोबाइल की दुकान चलाता है. जब वह दुकान पर था. तब उसे जानकारी लगी कि उसकी पत्नी को आग लग गई गई है. परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अर्चना रजक को गंभीर अवस्था में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत नवविवाहिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को जबलपुर रिफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.