नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के पटकुई गांव में कौरव समाज की 42 वर्षीय महिला को गांव के दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. महिला का नाम गीता कौरव है. महिला अपने पति के साथ फसल काटने के लिए खेत में गई थी, जहां गांव के रसूखदार राजू महाराज, ब्रजेश और गांव के सरपंच ने सरकारी जमीन पर अपना अधिकार जताते हुए फसल काटने से मना कर दिया. जब पीड़िता नहीं मानी तो पहले उसके साथ मारपीट की, फिर डीजल डालकर आग लगा दी, जिससे गीता कौरव 60 फीसदी झुलस गई, जबकि उसके पति का भी हाथ जल गया.
जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गांव के दबंगों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की, जिससे महिला 60 फीसदी तक झुलस गई है.
दबंगों ने महिला को जलाया
ग्रामीणों की मदद से पीड़ितों को गाडरवारा अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 3, 2019, 10:42 AM IST