मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोहानी रेल हादसे के पीछे क्या थी कोई साजिश?, जांच में मिले संकेत

इटारसी से प्रयागराज (छिवकी) जा रही पैसेंजर ट्रेन अचानक ही बोहानी स्टेशन के पास ट्रैक से उतर गई थी. जिसके बाद अब इस हादसे की जांच में हादसे के पीछे एक बड़ी साजिश होने की बात सामने आ रही है. प्राथमिक जांच में रेल की पटरी पर लोहे की रॉड मिली है .

Bohani Rail Accident
बोहानी रेल हादसा

By

Published : Apr 2, 2021, 11:34 PM IST

नरसिंहपुर।बीते 31 मार्च को जिले के बोहानी रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा हुआ था. इटारसी से प्रयागराज (छिवकी) जा रही पैसेंजर ट्रेन अचानक ही बोहानी स्टेशन के पास ट्रैक से उतर गई थी. जिसके बाद अब इस हादसे की जांच में हादसे के पीछे एक बड़ी साजिश होने की बात सामने आ रही है. पुलिस को घटना स्थल की प्राथमिक जांच में इसके पीछे साजिश के सबूत मिले हैं.

बोहानी रेल हादसा

पटरी पर मिली लोहे की रॉड

रेलवे को इस हादसे की प्राथमिक जांच के बाद कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे कि इस हादसे पर साजिश होने का शक पैदा हो गया है. प्राथमिक जांच में रेल की पटरी पर लोहे की रॉड मिली है और रेलवे पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर यह रॉड यहां आई कहां से. क्या किसी ने इसे साजिश के तहत यहां रखा था?. क्या रेलवे गश्त दल और रेलवे मेंटीनेंस टीम ने लापरवाही बरती थी?.

एक अज्ञात शख्स पर मामला दर्ज

इस हादसे के बाद पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जीएम शैलेन्द्र सिंह ने घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए है. साथ ही घटना के बाद गाडरवारा जीआरपी ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से घंटों रेल परिचालन बाधित

ऐसे हुआ था हादसा

दरअसल,31 मार्च की रात इटारसी से प्रयागराज (छिवकी) जा रही पैसेंजर ट्रेन अचानक ही नरसिंहपुर के बोहानी स्टेशन के पास ट्रैक से उतर गई, जैसे ही यात्रियों से भरा डिब्बा रेलवे ट्रैक से उतरा, हड़कंप मच गया, अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में खतरे का सायरन बजा, जिसके बाद जबलपुर और इटारसी स्टेशन से रिलीफ ट्रेनें घटनास्थल पर रवाना की गईं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details