नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोटेगांव मुख्यालय तहसील के व्यापारियों एवं दुकानदारों के बीच पहुंचकर पूर्व मंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने सर्व सहमति से स्वैच्छिक लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया है.
नरसिंहपुर में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा लॉकडाउन - Voluntary lockdown
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल की पहल पर जिले भर में व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों की सहमति से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 25 से 1 एक्टूबर तक स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया गया है. .
Narsinghpur
25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नगर में स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. 1 दिन सोमवार को सब्जी मंडी खुलेगी तथा आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट रहेगी.
मीडिया से बात करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने बताया कि पहले 4 दिन के लिए लॉक डाउन की अपील व्यापारी बंधुओं से की गई थी, लेकिन उन्होंने 1 सप्ताह तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.