नरसिंहपुर।नरसिंहपुर जिले के दौरे पर आए इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने Media से बात करते हुए कहा कि "कोरोना महामारी के संकट से सारा देश जूझ रहा है. ऐसे में हमारी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को खत्म करना रही है. दूसरे सारे कामों को रोककर कोविड की तरफ केंद्र सरकार ने पूरा ध्यान दिया है. इसके कारण चाहे मजदूर हो चाहे कोई उद्योगपति हो या व्यवसाई हो सभी तरह के लोग प्रभावित हुए हैं. उन्हें उभारने में समय लगेगा यह स्वभाविक है."
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जिला अस्पताल को मिली दो वेंटीलेटर एंबुलेंस, गंभीर मरीजों को मिलेगी सुविधा
केंद्र सरकार ने oxygen की जरूरत को किया पूरा
संघीय ढांचे के अनुसार ही सरकार फैसला ले रही है राज्यों को भी अपनी जिम्मेदारी का और अपने संसाधनों का उपयोग करना चाहिए. तभी हम इस महामारी की जंग में जीत की ओर बढ़ सकते हैं और जो मदद केंद्र की ओर से जितनी संभव हो सकती है. केंद्र समस्त राज्यों को एक समान उतनी मदद कर रहा है. जैसे भी PM Cares Fund से 551 oxygen plant पूरे देश में लगाने का निर्णय लिया है. पूरे देश में तीन लाख मीट्रिक टन oxygen की जरूरत को केंद्र सरकार ने पूरा किया है. vaccination का काम भी जरूरत के मुताबिक सरकार क्रम से आगे बढ़ा रही है और सरकार पूरी ईमानदारी से vaccination को लेकर सजग है.