नरसिंहपुर: लॉकडाउन के बीच पुलिस के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों जहां पुलिस लोगों की डंडे से पिटाई करती हुई नजर आ रही थी तो वहीं अब पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी नजर आ रहा है. लोगों पर डंडे बरसाने वाली पुलिस अब बाहर से पैदल जिले में आ रहे मजदूरों को खाना खिलाते नजर आ रही है तो वहीं बुजुर्गों को सहारा देते हुए भी दिख रही है.
पुलिस के मानवीय चेहरे को सलाम, इस वीडियो को टिकटॉक में मिल रहे जमकर लाइक्स - कोरोना वायरस
जब लोगों को डंडे पड़ रहे थे तब भी पुलिस के उस चेहरे को लोग टिक टॉक पर दिखा रहे थे और अब जब पुलिस का मानवीय स्वरूप दिख रहा है तो ये भी टिक टॉक पर जमकर चल रहा है. दोनों ही चेहरे अलग-अलग हैं पर मकसद दोनों का एक है.
नरसिंहपुर में खाकी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों जहां पुलिस लोगों की डंडे से पिटाई करती हुई नजर आ रही थी तो वहीं अब पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी नजर आ रहा है. लोगों पर डंडे बरसाने वाली पुलिस अब बाहर से पैदल जिले में आ रहे मजदूरों को खाना खिलाते नजर आ रही है तो वहीं बुजुर्गों को सहारा देते हुए भी दिख रही है तो कहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के निवाले के इन्तजाम में भी जुटी हुई है.
जब लोगों को डंडे पड़ रहे थे तब भी पुलिस के उस चेहरे को लोग टिक टॉक पर दिखा रहे थे और अब जब पुलिस का मानवीय स्वरूप दिख रहा है तो ये भी टिकटॉक पर जमकर चल रहा है. खाकी के दोनों ही चेहरे अलग-अलग हैं पर मकसद दोनों का एक है. आप अपने घर में रहें, स्वस्थ रहें और इस आपदा की घड़ी में अपने आप को सुरक्षित रखें