नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह. वहीं नगर के भ्रमण के दौरान एसबीआई बैंक में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली, साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.
धारा 188 का उल्लंघन, कलेक्टर ने बैंक बंद करने के दिए निर्देश - कलेक्टर दीपक सक्सेना
गाडरवारा में एसबीआई बैंक में अत्यधिक भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखते हुए कलेक्टर ने ब्रांच को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने दिए बैंक बंद करने के निर्देश
साथ ही शाखा प्रबंधक देवाशीष चक्रवर्ती ने इसे लेकर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की हुई थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने धारा 188 के तहत बैंक के खिलाफ नोटिस जारी कर ब्रांच को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए.