नरसिंहपुर।जिले के आसपास ग्रामीण इलाकों में जंगली सूअर के आंतक से दहशत का माहौल बना हुआ है. गन्ने का बेल्ट कहे जाने वाले नरसिंहपुर जिले में गन्ना कटाई के बाद जंगली सूअर ग्रामीणों के घरों में घुस कर आतंक मचा रहे हैं और ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.
जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीण परेशान - Wild boar
गन्ने का बेल्ट कहे जाने वाले नरसिंहपुर जिले में गन्ना कटाई के बाद जंगली सूअर ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में घुस कर आतंक मचा रहे हैं और ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.
जंगली सूअर ने किया महिला पर हमला
ऐसा ही मामला जिले के बचई गांव में सामने आया है, जहां एक घर में तीन जंगली सूअरों ने घुसकर महिला पर हमला कर दिया. जैसे तैसे परिजनों ने महिला को जंगली सूअरों के चंगुल से बचाया, तो सूअर ने घर में आतंक मचाना शुरू कर दिया और सारे सामानों की तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही है. ग्रामीणों में दहशत इतना बढ़ गया है कि अब वो खेतों में काम करने से भी कतरा रहे हैं.