मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने घेरा पंचायत भवन, सड़क बनाने की रखी मांग - Villagers surrounded the Panchayat building

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत लाठगांव में सड़क नहीं होने से यहां के ग्रामीण बेहद परेशान है. लंबे समय से सड़क की मांग करते ग्रामीणों ने अब पंचायत भवन का घेराव किया है.

Villagers surrounded the Panchayat building in Narsinghpur
ग्रामीणों ने किया पंचायत भवन का घेराव

By

Published : Sep 25, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 12:49 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लाठगांव में सड़क नहीं होने से यहां के ग्रामीण बेहद परेशान हैं. वहीं बारिश के दिनों में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते मजबूरन ग्रामीणों ने पंचायत भवन का घेराव करते हुए सड़क बनाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने किया पंचायत भवन का घेराव

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचयात लाठगांव में लंबे समय से शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कोई रोड नहीं बनाई गई है, जिससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महिला और बच्चों को इस सड़क से आने-जाने में काफी परेशानियां होती हैं. बारिश के दिनों में सड़क से गुजरना संभव नहीं हो पाता और जो गुजरते हैं वो दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है कि इस सड़क का निर्माण सुदूर सड़क योजना के तहत करवाया जाएगा और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं जनपद पंचायत के सीईओ देवेंद्र सोनी का कहना है कि बजट की समस्या है और रोड लंबी होने के कारण काफी बजट लगेगा, जिसे दो टुकड़ों में बनवाया जाएगा.

Last Updated : Sep 25, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details