मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की सूझबूझ से बची नदी में डूब रहे युवक की जान, देखें वीडियो - villagers rescued young man

नरसिंहपुर में एक युवक नदी में बह गया, हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ के उसकी जान बच गई.

युवक का रेस्क्यू

By

Published : Aug 14, 2019, 3:25 PM IST

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में हो रही आफत की बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. नरसिंहपुर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने तबाही मचा दी है. कई इलाकों में पानी भर गया है, जबकि नदी-नाले उफान पर हैं. मंगलवार को थोड़ी सी चूक होने पर नदी में आई बाढ़ में एक युवक बह गया, हालांकि ग्रामीणों और पुलिस की सूझबूझ का नतीजा रहा कि उसे बचा लिया गया.

ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान

मामला जिले के कमती इमलिया गांव का है. यहां ऊमर नदी के उफान पर होने से युवक नदी में बह गया था, जिसका रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक नदी में बह रहा था, जिसे पुलिया पर खड़े लोगों की मदद से बचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details