मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के इस गांव में बुनियादी विकास की नहीं पहुंच पाई है एक किरण - सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप

नरसिंहपुर में ग्रामीणों ने विकास कार्य के नाम पर सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

विकास कार्य में भ्रष्टाचार

By

Published : Oct 13, 2019, 6:36 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार भले ही विकास के लाखों दावे क्यों न कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है. नगर की कुम्हडी ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर खाट पर ले जाया गया. यहां खराब सड़क के चलते रास्ते में ही प्रसूता की डिलेवरी करनी पड़ी. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन के कानों मं जूं तक नहीं रेगी.

सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप
गांव में पशुओं के लिए प्रजनन केंद्र तो है, लेकिन कोई पशु वहां तक नही पहुंच पाता है. इसके अलावा गांव के शमशान घाट में लोग शव का दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं ग्रामीण ने बताया कि गांव में सड़क के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों ने सरपंच और सरपंच सचिव पर आरोपी लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने सड़क के लिए आई राशि में बड़ा भ्रष्टाचार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details