नरसिंहपुर। जिले के गोटेडोरिया थाना अंतर्गत महिला से गैंगरेप और बाद में आत्महत्या के मामले में पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी थी. दरअसल जिले के गोटेडोरिया थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने अपने सगे संबंधियों और गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
आज इस मामले में नया मोड़ सामने आया है, गांव के लोगों ने मिलकर एसपी को ज्ञापन सौंपा, और दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले को गलत बताते हुए, पूरे मामले की जांच की मांग की है,