नरसिंहपुर। जिले के पलोहा थाना में पदस्थ एक आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना जिले के कोठिया गांव की बताई जा रही है. जहां किसी मामले की जांच करने पहुंचे आरक्षक पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. जिससे उसके सिर पर चोट आई है. घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, गंभीर रुप से जख्मी हुआ आरक्षक - कोठिया गांव नरसिंहपुर
नरसिंहपुर जिले के कोठिया गांव में किसी मामले के संबंध में एक युवक की गिरफ्तारी करने पहुंचे आरक्षक पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रुप से घालय हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
![आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, गंभीर रुप से जख्मी हुआ आरक्षक narsinghpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7192971-thumbnail-3x2-pp.jpg)
ये भी पढ़ेंः खरगोन में अवैध बीज के भंडारण पर कार्रवाई, दो लोगों पर रासुका के तहत मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि आरक्षक किसी मामले में एक युवक की गिरफ्तारी करने पहुंचा था. लेकिन जैसे ही वह संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचा कुछ ग्रामीणों ने आरक्षक पर हमला कर दिया. हमले में आरक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. हमले की सूचना आरक्षक ने तत्काल थाने में दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. तब तक हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे. घटना के बाद पुलिस ने आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.