नरसिंहपुर: कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत (निरामयम) मध्य प्रदेश योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिये हैं. पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर- सीएससी माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में बनाये जायेंगे.
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर में मौजूद रहेंगे ग्राम रोजगार सहायक - Narsinghpur Collectorate
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत (निरामयम) मध्य प्रदेश योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिये हैं.
बताया गया है कि, इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. योजना के पात्र परिवार सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-2085 या आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है.
इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे शिविर में ग्राम रोजगार सहायक, विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर की ड्यूटी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. शिविर में अनुपस्थित रहने वाले ग्राम रोजगार सहायक, विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर की सूचना जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.