नरसिंहपुर। कोविड- 19 से जिले को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टर, पुलिस, मीडिया और सफाई कर्मी अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं. स्वयं सेवी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से जागरूक करने में लगी हैं. इसी कड़ी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नयाखेड़ा ने गलियों एवं सड़कों पर पेंटिंग बनाई है. जिसमें कई संदेश दिए गए हैं. लोग जागरूक हों और सुरक्षित रहें.
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने गलियों एवं सड़कों पर बनाई पेंटिंग, कोरोना के प्रति दिया जागरूकता संदेश - Kovid - 19
नरसिंहपुर जिले के नयाखेड़ा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने गलियों एवं सड़कों पर पेंटिंग बनाई है. जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए हैं. जिससे लोग जागरूक हों और सुरक्षित रहें.
ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति ने गलियों एवं सड़कों पर बनाई पेंटिंग
इन पेंटिंग के माध्यम से बताया जा रहा है कि, घर से बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, हाथों को सेनेटाइज करें, मास्क लगायें, आंख- नाक और चेहरे को हांथों से बार- बार न छुए, हांथों को बार- बार 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी धोएं, भीड़भाड़ में जाने से बचें, हर समय सुरक्षा कवच में रहे, सर्दी, जुखाम, खांसी, सांस फूलने की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें, स्वयं उपचार न करें. जिससे समाज को कोराना से बचाया जा सके.