नरसिंहपुर । जिले के गाडरवारा में एक युवक ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला साई खेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां नर्मदा घाट झिकोली पर एक युवक ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. घटनास्थल पर मौजूद नाविकों ने डूबते हुए युवक को देखा तो वे युवक को बचाने के लिए नाव लेकर बीच नदी में पहुंचे.
युवक ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान - गाडरवारा नर्मदा नदी में कूदा युवक
जिले में एक युवक ने नर्मदा नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद एक नाविक ने युवक की जान बचाई.
![युवक ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान Young man sprung in Narmada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7808827-thumbnail-3x2-i.jpg)
जब तक नाव युवक के पास नहीं पहुंची तब तक युवक जान बचाने की कोशिश में लगा रहा. लेकिन फिर एक नाविक ने नाव को युवक के पास ले जाकर उसे नाव में बिठाया और युवक की जान बचाई. युवक के रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मामले पर साई खेड़ा टीआई आशीष बोपचे ने बताया कि युवक के घर पर मामूली विवाद हुआ था, जिसके चलते युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. टीआई आशीष ने युवक को समझाइश देखकर परिवार के साथ घर पहुंचाया और कहा कि भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम नहीं उठाए. फिलहाल युवक स्वस्थ है.