नरसिंहपुर।कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश का नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में है और यहां लॉकडाउन के नियमों का पालन बेहतर तरीके से जिले की जनता कर रही है. जिसको देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले की प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मार्केट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार शुक्रवार और रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाने की अनुमति दी है.
नरसिंहपुर जिले में 3 दिन लगेगी सब्जी मंडी, जानिए कितने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें - एमपी के ग्रीन जोन के शहर
नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में है. साथ इस जिले में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले की प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मार्केट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार शुक्रवार और रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाने की अनुमति दी है.
ये सब्जी मार्केट नगरीय क्षेत्र नरसिंहपुर गाडरवारा करेली गोटेगांव तेंदूखेड़ा में लगाए जाएंगे. ये बाजार उन्हीं स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां 10 मई रविवार को लगाए गए थे. नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 10 मई को लगाए गए बाजार के अनुशासन और जनता के सहयोग को देखते हुए ये शिथिलता दी है. सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क और फिजिकल डिस्टेंस संबंधी नियमों का पालन किया गया था, जिसके चलते कलेक्टर दीपक सक्सेना ने हर सप्ताह में 3 दिन के लिए सब्जी मार्केट लगाने की अनुमति दी है.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर पंचायत सीएमओ मौसम पालेवर ने कहा कि जिले की जनता ने रविवार को सब्जी मार्केट में बेहतर अनुशासन का परिचय दिया था. इसके चलते जिला कलेक्टर ने सब्जी बाजार लगाने की अनुमति दी है. इस मार्केट से उन तमाम सब्जी व्यापारियों, फल व्यापारियों को फायदा होगा. जिनकी सब्जियां और फल खेत में लगे-लगे सड़ रहे थे.