नरसिंहपुर। जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार टोटल लॉकडाउन के दौरान नगरीय क्षेत्रों नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा, गोटेगांव के निवासियों के लिए फल और सब्जी के बाजार लगाने के आदेश दिए गए हैं, चिन्हित स्थानों पर अस्थाई रूप से रविवार 10 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बजारा लगाया जाएगा. वही अन्य स्थानों पर फल और सब्जी का विक्रय करने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिये दुकानदार स्वयं जिम्मेदार रहेगा.
वही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिनेश तोमर, एसडीओपी पीएस बालरे, तहसीलदार लालशाह जागते मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौसम पालेवाल टीआई गोटेगांव, प्रभात शुक्ला ने नागरिकों से आग्रह किया है की वे मास्क, फेस कवर लगाकर ही घर से बाहर निकलें और अगर आवश्यकता हो तो ही घर से बाहर निकलें, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें, फिजिकल डिस्टेन्स की दूरी बनाए रखें. बुज़ुर्ग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और खांसी, बुखार के मरीजों को बाजार नहीं जाने दें.