नरसिंहपुर। गोटेगांव में स्थानीय सामाजिक उत्थान समिति ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से करीब 100 पौधे लगाया है. इस समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगभग तीन माह से पौधारोपण का कार्य रोक दिया था.
उत्थान समिति ने 100 पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने के प्रति लोगों को किया जागरूक - Uttan Samiti aware people to save environment
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में स्थानीय सामाजिक उत्थान समिति ने बुधवार को पौधारोपण किया, ये समिति पौधारोपण का कार्य बीते कई महीनों से कर रही है, लॉकडाउन के चलते बीते तीन महीनों से पौधारोपण रोक दिया गया था.
गोटेगांव की स्थानीय सामाजिक उत्थान समिति पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कराती है, बीते तीन माह से पौधारोपण का कार्य रोक दिया गया था. इसके बाद एक बार फिर 3 जून से नगर के विभिन्न स्थानों पर आम, अशोक, आंवला, नीम सहित करीब 100 पौधे लगाए गए. वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने और नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ये कार्य किया जा रहा है.
पौधरोपण के बाद उनकी सुरक्षा के लिए पौधों के चारों तरफ लोहे के बने पिंजरे की व्यवस्था कर नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का संदेश दिया. पौधारोपण वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह पटेल के आर्थिक सहयोग से किया गया.