मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर, एक की मौत, दो घायल - गोटेगांव में हादसा

नरसिंहपुर के गोटेगांव में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Unknown vehicle hit car in narsinghpur
अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर,

By

Published : Jun 12, 2020, 7:47 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. ट्रक की टक्कर से कार पलट गई. घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करा दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है.


दरअसल, जबलपुर निवासी अभय जैन पत्नी साधना जैन और संदीप जैन के साथ कार से अपने साढू भाई अभय जैन के यहां पर गोटेगांव आ रहे थे. तभी जबलपुर-नरसिंहपुर रोड पर अचानक रास्ते में वाटिका ढाबा के पास गोटेगांव से जबलपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन रफूचक्कर हो गया. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना में अभय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साधना और संदीप को गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इसके संबंध में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details