मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने मूंग से भरे ट्रक को लूटा, कंडक्टर को भी किया अगवा - truck loot

बदमाशों ने राजस्थान की ओर निकले मूंग से भरे ट्रक को लूट लिया. उन्होंने कंडक्टर को भी किडनैप कर लिया है. वहीं ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया है.

नरसिंहपुर

By

Published : Jun 27, 2019, 3:00 PM IST

नरसिंहपुर। मूंग से भरे ट्रक को अज्ञात लुटेरों ने लूट लिया. बदमाशों ने कंडक्टर को अगवा कर लिया है और ट्रक को भी साथ ले गए हैं. आरोपियों ने ड्राइवर पर जानलेवा हमला भी किया. बता दें कि नरसिंहपुर की कृषि मंडी से 25 टन मूंग लेकर एक ट्रक कल राजस्थान के लिए रवाना हुआ था.

मूंग से भरे ट्रक को लूटा

नरसिंहपुर की कृषि मंडी से 25 टन मूंग लेकर एक ट्रक राजस्थान के लिए रवाना हुआ था. यहां करेली के पास घात लगाए अज्ञात लुटेरों ने हवाई फायर करते हुए ट्रक को रोका. जिसके बाद उन्होंने मूंग से भरा ट्रक लूट लिया. ट्रक ड्राइवर को उन्होंने पैर में गोली मारी, जो उसे छूते हुए निकल गई. साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे घायल हालत में जबलपुर के बरेला के पास छोड़ गए. बदमाश ट्रक और कंडक्टर को अगवा कर ले गए.

पुलिस साइबर सेल शहरों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details