नरसिंहपुर।शनिवार को गोटेगांव जनपद परिसर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी व जालम सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान 25 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.
चंद लोग कर रहे कृषि कानूनों का विरोध
कृषि कानून पर मंच से बोलते हुए कहा प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि दिल्ली में एक समूह बैठा है, जो कानून वापस लेने का षड्यंत्र रच रहा है. वह देश के लोकतंत्र की तौहीन कर रहा है. कुछ मुट्ठी भर लोग जो हारे हुए लोग हैं. वह लोकतंत्र की गरिमा को नष्ट करने की गलती कर रहे हैं. कानून में संशोधन करने के लिए सरकार तैयार है, संवाद करने के लिए भी सरकार तैयार है, तो आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है और संसद के दोनों सदन में इसे पास किया है. इसका मतलब आप लोकतंत्र को चुनौती दे रहे हैं यह संभव नहीं है.